दिल्ली में प्रचंड गर्मी (Delhi Heat wave) के बीच बिजली की खपत भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. मंगलवार को बिजली की खपत 5735 मेगावॉट तक पहुंच गई, जो अप्रैल में सबसे ज्यादा रही. दिल्ली में पारा भी मंगलवार को 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले अप्रैल में बिजली की खपत का रिकॉर्ड 30 अप्रैल 2019 को 5664 मेगावॉट तक था. अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार लू के थपेड़ों के बीच बिजली की खपत तेजी से बढ़ी है. दोपहर 3.30 बजे पीक पॉवर डिमांड 5735 मेगावॉट तक पहुंच गई, जो अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा रही है. अगर 1 अप्रैल से तुलना करें तो पिछले 18 दिनों में बिजली की मांग 28 फीसदी बढ़ गई है. एक अप्रैल को बिजली की डिमांड 4669 मेगावॉट तक थी.
अप्रैल में टूटा रिकॉर्ड
सोमवार 18 अप्रैल को पॉवर डिमांड 5641 मेगावॉट थी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि दिल्ली में अप्रैल के 19 दिनों में अब तक नौ दिन बिजली की डिमांड 5 हजार मेगावॉट से ज्यादा रही है. जबकि 2020 और 2021 में एक भी दिन अप्रैल में ऐसा नहीं था, जब खपत ने ये स्तर पार किया हो. दिल्ली में पीक पॉवर डिमांड ने 2018 में रिकॉर्ड बनाया था, जब पहली बार सात हजार मेगावॉट से ज्यादा बिजली की खपत हुई थी, जो असलियत में 7016 मेगावॉट रही थी. वर्ष 2022 बिजली की खपत का रिकॉर्ड आने वाले महीनों में 8200 मेगावॉट तक जाने के आसार हैं, जो 2002 में महज 2879 मेगावॉट ही थी. दिल्ली में अप्रैल के दौरान अब तक सात दिन हीटवेव (लू) के दिन घोषित हुए हैं. लगातार कई दिनों से दिल्ली में पारा 40 डिग्री के पार हैं. आने वाले दिनों में बिजली की खपत और बढ़ने के आसार हैं.
दिल्ली में मंगलवार को भी लू का प्रकोप रहा और अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 6 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. यह सीजन का अब तक का उच्चतम तापमान है. शहर में 11 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया था. दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 31 से 17 प्रतिशत के बीच रहा.
- ये भी पढ़ें -
* श्रीलंका में हिंसक प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने चलाईं गोलियां, 1 की मौत
* रूसी हमले में यूक्रेन का मिकोलाइव एयरपोर्ट पूरी तरह तबाह, देखें NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
* नोएडा में मिले 100 से ज्यादा कोरोना के मरीज, दिल्ली में एक हफ्ते में संक्रमित 3 गुना बढ़े
आम आदमी पार्टी का दावा, जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी अंसार बीजेपी का नेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं