बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिरणकी गांव में बीती रात अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. इस घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. मृतक का नाम प्रमोद बजाड़ है. बीती रात प्रमोद बजाड़ के घर के पास बाइक पर सवार तीन अपराधी आए. जैसे ही प्रमोद बजाड़ अपने घर के पास पहुंचा तो उस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. प्रमोद को करीब 10 गोलियां लगीं और मौके पर मौत हो गई. तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने गैंगवार की बात नहीं कही है. प्रमोद पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे और गैंगस्टरों से जुड़ा था.
बताया जा रहा है कि प्रमोद बजाड़ नीरज बवानिया गैंगस्टर का रिश्तेदार भी है. गैंगस्टर अमित भूरा को पुलिस कस्टडी से भगाने व पुलिस से हथियार छीनने के मामले में भी इस पर केस दर्ज थे. लेकिन पिछले कई सालों से यह जुर्म की दुनिया छोड़कर गांव में ही अपना बिजनेस कर रहा था और सामाजिक कार्यों में भाग ले रहा था.
वहीं इस मामले पर बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया है कि प्रमोद पुत्र सुखबीर सिंह को गोलियां लगी थी. गोली लगने के बाद तुरंत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को मौके पर 9 खोखे मिले हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गलत तरीके से शादी कराने का आरोप लगा हंगामा, फायरिंग में 1 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं