यह ख़बर 09 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में मॉनसून ने जाते-जाते दिखाया रंग

खास बातें

  • सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें पानी से लबालब होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है।
New Delhi:

दिल्ली में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कें पानी से लबालब होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। खासतौर से दफ्तर जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। जिन इलाकों में ट्रैफिक पर सबसे ज्यादा असर है, उनमें डीएनडी फ्लाइओवर, महारानी बाग, मूलचंद अंडरपास, धौला कुंआ, नारायणा मिंटो रोड, गोविंदपुरी, अधचीनी रोड, विकास मार्ग, पटपड़गंज फ्लाइओवर, डिफेंस कॉलोनी फ्लाइओवर, जीटीबी रोड और रेल भवन के पास रफी मार्ग शामिल हैं।दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश पार्ट वन की सड़कों पर कई जगह पानी जमा है, जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लग गई। उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके बुराड़ी में भी ट्रैफिक का बुरा हाल है। यहां के घरों में पानी घुस गया है और लोग सुबह से ही परेशान हैं। वैसे तो इन दिनों कश्मीरी गेट बस अड्डे में मरम्मत का काम चल रहा है, लेकिन यहां भी रिंग रोड पर गाड़ियों की लंबी लंबी कतार लगी है। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। पश्चिम विहार में भी बारिश की वजह से बुरा हाल है। यहां के रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को अपने घरों से निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यही नहीं, भारी बारिश के कारण एमसीडी अस्पताल की दीवार ढह जाने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गयी और कुछ अन्य बच्चों के इसमें फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण नरेला के गौतम नगर स्थित अस्पताल की दीवार ढह गई जिससे स्कूल जा रहे कुछ बच्चे इसमें दब गए। मलबे में एक लड़की मृत पाई गई जबकि दो या तीन लड़कियों के उसमें दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com