विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2023

बॉलीवुड के ये 10 गाने मानसून के क्रेज को कर देते हैं दोगुना, इस सुपरहिट गाने के रीमेक दो साल से मचा रहा है गदर

बारिश और फिल्मों का सदियों से नाता रहा है. ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर 3D फिल्मों के जमाने में कई फिल्मों में बारिश के गाने फिल्माए गए हैं. आज हम आपको उन्हीं गानों के बारे में बताते हैं, जो आपके मानसून के क्रेज को दोगुना कर देंगे.

बॉलीवुड के ये 10 गाने मानसून के क्रेज को कर देते हैं दोगुना, इस सुपरहिट गाने के रीमेक दो साल से मचा रहा है गदर
मॉनसून पर फिट बैठते हैं बॉलीवुड के ये 10 गाने
नई दिल्ली:

बारिश का मौसम बहुत लुभावना होता है और खासकर कपल्स के लिए तो इसे प्यार का महीना ही कहा जाता है. सोने पर सुहागा वाला काम हमारे बॉलीवुड के गाने करते हैं,जो बारिश को और ज्यादा रोमांटिक बना देते हैं. बारिश और रोमांटिक गानों का कनेक्शन लंबे समय से चला आ रहा है. भारतीय सिनेमा में ऐसे कई गाने हैं जो बारिश पर फिल्माए गए हैं और आज भी इन गानों का कोई तोड़ नहीं है.

बारिश पर फिल्माए ये 10 गाने है सुपर डुपर हिट

1. 1955 में आई श्री 420 फिल्म में राज कपूर और नरगिस पर फिल्माया हुआ प्यार हुआ इकरार हुआ गाना आज भी सबकी प्ले लिस्ट में होता है, जिसमें छतरी के नीचे दोनों ने बहुत ही रोमांटिक सॉन्ग फिल्माया था.

2. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है आज रपट जाए तो हमें ना उठइयो. 1982 में आई फिल्म नमक हलाल में किशोर कुमार और आशा भोंसले की आवाज में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर फिल्माया गाना आज रपट जाए बारिश के लिए एक परफेक्ट गाना है.

3. 1974 में आई फिल्म अजनबी में राजेश खन्ना और जीनत अमान ने भीगी भीगी रातों में मीठी मीठी बातों में गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी, यह गाना आज भी मॉनसून प्ले लिस्ट में शामिल होता है.

4. 1987 में आई फिल्म मदर इंडिया में अनिल कपूर और श्रीदेवी पर फिल्माया हुआ गाना काटे नहीं कटते ये दिन ये रात एक परफेक्ट मॉनसून सॉन्ग है, जिसमें श्रीदेवी ने बारिश में भीगते हुए डांस और खूबसूरती के जलवे बिखेरे थे.

5. फिल्म मोहरा का गाना टिप टिप बरसा पानी तो आपको याद ही होगा, जिसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने आग लगा दी थी. इसके रिमिक्स वर्जन में अक्षय कुमार कैटरीना कैफ के साथ डांस करते नजर आए थे.

6. फिल्म सरफरोश का गाना जो हाल दिल का इधर हो रहा है में आमिर खान और सोनाली बेंद्रे ने बारिश में भीगते हुए खूब रोमांस किया था और यह गाना कपल्स की प्ले लिस्ट में जरूर शामिल होता है.

7. दिल ये बेचैन वे रस्ते पे नैन वे 1999 में आई ताल फिल्म का ये टाइटल ट्रैक भी बारिश के लिए एकदम परफेक्ट सॉन्ग है.

8. ऐश्वर्या राय पर फिल्माया एक और गाना बरसो रे मेघा मेघा बारिश के लिए परफेक्ट डांस नंबर है. यह गाना फिल्म गुरु का है, जिसमें ऐश्वर्या राय अपने रियल लाइफ हसबैंड अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं.

9. फिल्म लगान का गाना घनन घनन घिर घिर आए बदरा भी बारिश के लिए एक परफेक्ट सॉन्ग है, जिसमें आमिर खान और ग्रेसी सिंह नजर आए थे.

10. साल 2013 में आई फिल्म जैकपॉट का गाना कभी जो बादल बरसे मैं देखूं तुझे आंखे भरके में सचिन जोशी और सनी लियोनी ने रोमांटिक डांस किया था.

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Monsoon Bollywood Songs, Monsoon Romantic Hindi Song, मॉनसून बॉलीवुड सॉन्ग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com