महिला ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली 25 वर्षीय एक महिला ने आज मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की. अधिकारियों ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े सात बजे गुरू द्रोणाचार्य स्टेशन पर घटी. महिला की पहचान एफ निशत के तौर पर हुई है जिसने कथित तौर पर समयपुर बादली की ओर जा रही मेट्रो के आगे पटरी पर कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
घटना में महिला के दाहिने हाथ की एक हड्डी टूट गई जिसके बाद उसे तुरंत ही नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया. महिला खुद भी एक निजी अस्पताल में काम करती है. उन्होंने बताया कि पुलिस उसके इस कथित आत्महत्या के प्रयास का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के चलते मेट्रो सेवा करीब 10 मिनट तक बाधित रही.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
घटना में महिला के दाहिने हाथ की एक हड्डी टूट गई जिसके बाद उसे तुरंत ही नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया. महिला खुद भी एक निजी अस्पताल में काम करती है. उन्होंने बताया कि पुलिस उसके इस कथित आत्महत्या के प्रयास का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के चलते मेट्रो सेवा करीब 10 मिनट तक बाधित रही.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं