विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2021

दिल्ली के एक नामी स्कूल के टीचर ने की खुदकुशी, दो साल से नहीं मिली थी सैलरी

दिल्ली एक नामी स्कूल के टीचर ने अपने घर में खुदकुशी कर ली है. आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. बताया गया है कि टीचर सैलरी को लेकर परेशान चल रहे थे और लेबर कोर्ट में इससे जुड़ा कोई मामला भी चल रहा था.

दिल्ली के एक नामी स्कूल के टीचर ने की खुदकुशी, दो साल से नहीं मिली थी सैलरी
दिल्ली के मंगोलपुरी में स्कूल टीचर ने की आत्महत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली एक नामी स्कूल के टीचर ने अपने घर में खुदकुशी कर ली है. आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. बताया गया है कि टीचर सैलरी को लेकर परेशान चल रहे थे और लेबर कोर्ट में इससे जुड़ा कोई मामला भी चल रहा था. घटना एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली के पीतमपुरा में सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. टीचर लंबे समय से परिवार के साथ पीतमपुरा में रह रहे थे.

पीतमपुरा इलाके में अपने परिवार के साथ रहने वाले तनूप जोहर रोहिणी के एक नामी स्कूल में टीचर थे. लंबे समय से सैलरी न मिलने की वजह से उन्होंने मंगलवार को फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले जोहर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक और उनकी पत्नी का नाम लिखा है.

दिल्‍ली: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, ब्रिटेन के लोगों को फोन कर वसूलते थे बड़ी राशि

रोहिणी के एक नामी स्कूल में वो पिछले कई सालों से टीचर के तौर पर काम कर रहे थे. आरोप है कि पिछले करीब दो सालों से उन्हें स्कूल द्वारा सैलरी नहीं दी जा रही थी. इसी बात को लेकर कई बार वो स्कूल प्रशासन और स्कूल के मालिक से पत्राचार भी कर चुके थे. लेकिन बावजूद इसके उन्हें सैलरी के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था. तनूप पीतमपुरा के भानु एनक्लेव में अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में उनकी पत्नी, भाई और मां हैं. 2 साल से सैलरी ना मिलने की वजह से वह आर्थिक दिक्कतों में चल रहे थे और दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पर उनके ड्राइवर की पत्नी ने रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया

परिवार का कहना है कि अगर स्कूल प्रशासन द्वारा एक साथ नहीं बल्कि किस्तों में ही सैलरी दे दी जाती, तो तनूप यह खौफनाक कदम ना उठाते. परिवार ने आत्महत्या के पीछ स्कूल प्रशासन और स्कूल मालिकों को जिम्मेदार ठहराया है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है.

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 1860-2662-345 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com