दिल्‍ली: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, ब्रिटेन के लोगों को फोन कर टैक्‍स संबंधी गड़बड़ी बताकर वसूलते थे बड़ी राशि

उत्तरी बाहरी दिल्ली के डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक, कॉल सेंटर चलाने वाले 4 लोगों को पुलिस रिमांड पर लिया गया तब पता चला कि इनका एक और कॉल सेंटर प्रशांत विहार में भी है.

दिल्‍ली: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, ब्रिटेन के लोगों को फोन कर टैक्‍स संबंधी गड़बड़ी बताकर वसूलते थे बड़ी राशि

गैंग के किंगपिन दिल्ली के पीतमपुरा का रहने वाला परविंदर है

खास बातें

  • एक ही गैंग का यह दूसरा फर्जी कॉल सेंटर है
  • इससे पहले रोहिणी में ऐसे ही कॉल सेंटर पर हुई थी रेड
  • गैंग का सरगना पीतमपुरा का रहने वाला परविंदर है
नई दिल्ली:

दिल्ली के प्रशांत विहार में फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. इस कॉल सेंटर से 55 कंप्यूटर बरामद किए गए हैं.एक ही गैंग का यह दूसरा कॉल सेंटर है. इसके पहले 18 जून को रोहिणी में भी एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर पर रेड हुई थी. वहां से 6 महिलाओं समेत कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया था और 45 कम्प्यूटर और 16 लाख रुपये कैश मिले थे.उत्तरी बाहरी दिल्ली के डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक, कॉल सेंटर चलाने वाले 4 लोगों को पुलिस रिमांड पर लिया गया तब पता चला कि इनका एक और कॉल सेंटर प्रशांत विहार में भी है.

इसके बाद एसएचओ लोकेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ प्रशांत विहार के फ़र्ज़ी कॉल सेंटर में रेड की. ये लोग यूके के नागरिकों को फोन कर टैक्स संबंधी गड़बड़ी बताकर पैसे वसूलते थे. इस गैंग के किंगपिन दिल्ली के पीतमपुरा का रहने वाला परविंदर है जो अपने 3 साथियों परमजीत सिंह, गगनदीप सिंह और मंथन अरोरा के साथ ये फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चला रहा था, हज़ारों यूके सिटीजन का निजी डेटा इनके पास मिला है. यह हर महीने 1.5 करोड़ से ज्यादा कमाते थे. ये कॉल सेंटर पांच महीने से चल रहे थे. गिरफ्तार लोगों के 2 साथियों की तलाश जारी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com