विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2020

सुशांत सिंह राजपूत केस में फेक न्यूज फैलाने के आरोप में दिल्ली का एक शख्स अरेस्ट

वकील होने का दावा करने वाले इस शख्स को मुंबई पुलिस मुंबई लेकर आई है. विभोर आनंद नाम के इस शख्स का ट्विटर अकाउंट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत केस में फेक न्यूज फैलाने के आरोप में दिल्ली का एक शख्स अरेस्ट
सुशांत सिंह और दिशा सालियान की मौत के मामले में फेक न्यूज फैलाने के आरोप में गिरफ्तारी.
मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में झूठी खबरें फैलाने (Fake News) के आरोपी दिल्ली के एक निवासी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वकील होने का दावा करने वाले इस शख्स को मुंबई पुलिस मुंबई लेकर आई है. विभोर आनंद (Vibhor Anand) नाम के इस शख्स का ट्विटर अकाउंट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. विभोर आनंद पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर कई सनसनीखेज और अपमानजनक आरोप लगाए थे. पुलिस का कहना है कि उसने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर कई झूठी कॉन्सपिरेसी थियरीज़ गढ़कर बहुत से लोगों पर अपने पोस्ट के जरिेए निशाना बनाया था.

इस शख्स को इस केस के सिलसिले में मुंबई लाया गया है. उस पर कानून की कई धाराओं सहित इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि उसने कई लोगों पर झूठे आरोप लगाए हैं.

विभोर आनंद ने दिशा सालियान की मौत को लेकर भी कुछ सनसनीखेज आरोप लगाए थे. दिशा सालियान सुशांत सिंह के मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं. दिशा सालियान की 8 जून को मुंबई के एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. आनंद ने ट्विटर पर दावा किया था कि सालियान की हत्या की गई थी और इसके पहले उनके साथ रेप हुआ था. उसने इसके पीछे बॉलीवुड के कई बड़े लोगों का नाम लिया था.

यह भी पढ़ें : "सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच पूरी नहीं हुई है", सीबीआई ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज

NDTV से बात करते हुए मुंबई पुलिस के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा था, 'मीडिया में ऐसा एक नैरेटिव तैयार कर दिया गया था कि मुंबई पुलिस ने केस को बहुत खराब तरीके से हैंडल किया है. हमें बहुत अपमान झेलना पड़ा. हम हमेशा अपनी जांच को लेकर आश्वस्त थे.'

पिछले महीने मुंबई पुलिस ने एक मॉडल और यूट्यूबर को गिरफ्तार किया था, जो एक पत्रकार बनने का नाटक करके सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक कंटेंट पोस्ट कर रहा था. प्रदीप मोहिंदर सिंह उर्फ साहिल चौधरी नाम के इस शख्स ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत सहित कई मुद्दों पर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किए थे.

इसके खिलाफ एक महिला ने शिकायत कराई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और पत्रकार बनकर अपमानजनक भाषा के प्रयोग करने के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस ने कहा था कि आरोपी ने कबूल किया था कि वो पत्रकार नहीं है और यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ऐसे वीडियोज़ डाल रहा था.

Video: सुशांत सिंह राजपूत केस में राजनीति हुई : महाराष्ट्र के पूर्व DGP

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com