पुलिस को कॉल कर PM को मारने की धमकी देने वाला अरेस्‍ट, पूछताछ में बोला-जेल जाना चाहता था

जानकारी के अनुसार, बीती रात 22 साल के सलमान ने पुलिस को कॉल करके पीएम को जान से मारने की धमकी दी थी.

पुलिस को कॉल कर PM को मारने की धमकी देने वाला अरेस्‍ट, पूछताछ में बोला-जेल जाना चाहता था

पुलिस के अनुसार, आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • आरोपी सलमान पर कई केस हैं दर्ज
  • पुलिस उससे कर रही है पूछताछ
  • खजूरी खास थाने की पुलिस को किया था फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की फोन कॉल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  खजूरी खास थाने की पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, बीती रात 22 साल के सलमान ने पुलिस को कॉल करके पीएम को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी से दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसर पूछताछ कर रहे हैं. आरोपी ने कॉल करके कहा था, "मुझे मोदी को मारना है".पुलिस को पता चला है कि आरोपी बेल पर जेल से बाहर आया है. उसके खिलाफ पहले से ही कई केस दर्ज हैं. आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि जेल के अंदर जाने के लिए उसने यह कॉल किया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी में भी दिल्‍ली में एक शख्‍स ने पुलिस को कॉल करके पीएम को मारने की धमकी दी थी. इस शख्स ने फोन करते हुए पुलिस से कहा था कि पीएम को मारने के लिए वह 30 करोड़ रुपये की सुपारी देगा. पुलिस ने इस कॉल करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम पिंटू सिंह है और उसकी उम्र 30 साल है. पिंटू कारपेंटर का काम करता है और दिल्ली के सागरपुर इलाके में रहता है.आरोपी ने शराब के नशे में पुलिस को धमकी वाला कॉल किया था. जांच में यह भी पता चला था कि आरोपी की मानसिक हालात ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें