Delhi Lockdown: देशभर के साथ दिल्ली में भी कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना का खतरा हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है, जिसके मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. दिल्ली में आज रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू रहेगा.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के लॉकडाउन की घोषणा करने के तुरंत बाद ही दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लॉकडाउन की खबर सुन शराब लेने के लिए उत्सुक लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी साफ तोड़ते नज़र आ रहे हैं.
दिल्ली के खान मार्केट में स्थित शराब की दुकान के बाहर लोगों की कितनी लंबी कतारें हैं, तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है.
Delhi: People gather in large numbers outside a liquor shop in Khan Market; social distancing norms flouted.
— ANI (@ANI) April 19, 2021
Lockdown to be imposed in the national capital from 10pm tonight to 6am next Monday (26th April). pic.twitter.com/Fq1iNGJo1d
ये तस्वीरें दिल्ली के गोल मार्केट एरिया की हैं, जहां लॉकडाउन की घोषणा होते ही लोग शराब खरीदने घरों से निकल पड़े.
People queue up outside a liquor shop in Gole Market area.
— ANI (@ANI) April 19, 2021
Delhi govt has decided to impose a lockdown in Delhi, from 10 pm tonight to 6 am next Monday (26th April). pic.twitter.com/DdbSfKaiHT
बता दें कि दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा करने के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह लॉकडाउन बड़ी त्रासदी से बचने के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जब कोई रास्ता नहीं बचा था, तब लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं और दवाइयों की कमी हो रही है, वही ऑक्सीजन का लेवल भी काफी कम हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं