विज्ञापन
This Article is From May 25, 2015

दिल्ली हाइकोर्ट का आदेश, दिल्ली एसीबी को दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई का अधिकार

दिल्ली हाइकोर्ट का आदेश, दिल्ली एसीबी को दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई का अधिकार
नई दिल्ली: आप सरकार को राहत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने आज दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को आपराधिक मामलों में केंद्र के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई से रोकने वाली केंद्र की हालिया अधिसूचना को 'संदिग्ध' करार दिया और कहा कि उपराज्यपाल अपने विवेकाधिकार से काम नहीं कर सकते।

हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार के उपराज्यपाल दिल्ली के नागरिकों द्वारा सीधे तौर पर निर्वाचित मंत्रिपरिषद की सलाह पर काम करने के लिए बाध्य हैं और उनका पक्ष लेने वाला केंद्र का 'कार्यकारी आदेश' 'संदिग्ध' है।

अदालत ने कहा कि अगर कोई अन्य 'संवैधानिक या कानूनी टकराव' नहीं है तो उपराज्यपाल को जनादेश का सम्मान चाहिए।

यह टिप्पणियां एक फैसले का हिस्सा हैं जिसमें हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के पास पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने का क्षेत्राधिकार है।

दिल्ली की आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच शक्तियों और निर्वाचित सरकार को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है। केंद्र ने 21 मई को एक अधिसूचना जारी करके उपराज्यपाल का समर्थन किया था। उच्च न्यायालय ने एक हेड कॉन्स्टेबल की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसे भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली हाइकोर्ट, दिल्ली सरकार, एंटी करप्शन ब्यूरो, दिल्ली पुलिस, अरविंद केजरीवाल, नजीब जंग, Delhi High Court, Delhi Government, Anti Corruption Bureau, Delhi Police, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com