नई दिल्ली:
मिलावटी दूध मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस भेजकर 25 जनवरी तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने सवाल खड़े किए हैं। वालिया ने कहा है कि ये रिपोर्ट बेबुनियाद है। उन्होंने एक बार फिर यह बात दोहराई कि दूध में सिर्फ मिल्क पाउडर मिलाया जाता है।
उन्होंने कहा कि ये सेहत के लिए नुकसानदेह नहीं है। दिल्ली में रोजाना 70 लाख लीटर दूध की खपत है जिसमें 60 लाख लीटर दूध की सप्लाई अलग−अलग दूध की कंपनियां करती हैं। इससे पहले फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक सर्वे में यह बात सामने आई थी कि देशभर में मिलने वाले दूध में से करीब 70 फीसदी दूध मिलावटी है।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने सवाल खड़े किए हैं। वालिया ने कहा है कि ये रिपोर्ट बेबुनियाद है। उन्होंने एक बार फिर यह बात दोहराई कि दूध में सिर्फ मिल्क पाउडर मिलाया जाता है।
उन्होंने कहा कि ये सेहत के लिए नुकसानदेह नहीं है। दिल्ली में रोजाना 70 लाख लीटर दूध की खपत है जिसमें 60 लाख लीटर दूध की सप्लाई अलग−अलग दूध की कंपनियां करती हैं। इससे पहले फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक सर्वे में यह बात सामने आई थी कि देशभर में मिलने वाले दूध में से करीब 70 फीसदी दूध मिलावटी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं