विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2021

दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को वेबसाइट के संस्थापक पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए

कोर्ट ने कहा कि पांच जुलाई तक न्यूजक्लिक और इसके संस्थापक एवं मुख्य संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए, अगली सुनवाई पांच जुलाई को

दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को वेबसाइट के संस्थापक पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को खबरिया वेबसाइट ''न्यूजक्लिक'' और इसके मुख्य संपादक के खिलाफ धन शोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए. उच्च न्यायालय ने वेबसाइट की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया. याचिका में इस मामले में ईडी द्वारा दर्ज प्राथमिकी की प्रति उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया.

न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने कहा कि पांच जुलाई तक न्यूजक्लिक और इसके संस्थापक एवं मुख्य संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए. साथ ही मामले की अगली सुनवाई पांच जुलाई तय की गई.

इसके अलावा, कंपनी ने विदेशी वित्त पोषण के आरोपों के आधार पर दिल्ली पुलिस द्वारा उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का भी अदालत से अुनरोध किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: