विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2021

छह प्राइवेट अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन नहीं, दिल्‍ली सरकार ने जारी की सूची

केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्‍ली के ऑक्‍सीजन कोटे में 500 मीट्रिक टन की बढ़ोत्‍तरी की थी जबकि राज्‍य ने 700 मीट्रिक टन की जरूरत बताई है.

छह प्राइवेट अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन नहीं, दिल्‍ली सरकार ने जारी की सूची
देश के कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही कई अस्‍पताल ऑक्‍सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना के केसों में हो रहे इजाफे के बीच दिल्‍ली के छह निजी अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन का स्‍टॉक खत्‍म हो गया है. दिल्‍ली हाईकोर्ट की ओर से केंद्र सरकार को देश की राजधानी को ऑक्‍सीजन का पूरा कोटा सुनिश्चित करने का निर्देश के कुछ ही मिनटों बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह जानकारी दी. दो अस्‍पताल सरोज सुपर स्‍पेशियालिटी हॉसिपटल और शांति मुकुंद हॉस्पिटल सुबह से ऑक्‍सीजन के बारे में ध्‍यान आकर्षित कर रहे थे. इसमें से सरोज हॉस्पिटल ने तो इस मामले में दोपहर में हाईकोर्ट का रुख किया और उसे सप्‍लायर INOX की ओर से ऑक्‍सीजन रिलीज किए जाने की गुहार लगाई, इसके बाद उसे कुछ घंटों की सप्‍लाई मिली.   

"दो थप्पड़ मारूंगा": केंद्रीय मंत्री ने ऑक्सीजन की मांग कर रहे शख्स को दिया ये जवाब

दिल्‍ली सरकार के अनुसार, इसके अलावा तीरथ राम शाह, यूके नर्सिंग होम, राठी हॉस्पिल और Santom हॉस्पिटल में भी ऑक्‍सीजन खत्‍म हो गई है. इसके अलावा हॉली फैमिली अस्‍पताल में करीब ढाई घंटे के लिए ही ऑक्‍सीजन शेष है. हॉली फैमिली अस्‍पताल में बुधवार को भी ऑक्‍सीजन की कमी का सामना करना पड़ा था. केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्‍ली के ऑक्‍सीजन कोटे में 500 मीट्रिक टन की बढ़ोत्‍तरी की थी जबकि राज्‍य ने 700 मीट्रिक टन की जरूरत 
बताई है.

2021 का कोरोना वायरस है 'ज्‍यादा घातक', लंग्‍स को 40% ज्‍यादा डैमेज कर रहा, युवा भी हो रहे प्रभावित

इस बीच, कोरोना महामारी के दौरान ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई और उसकी उपलब्‍धता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उच्‍चस्‍तरीय बैठक की. बैठक में ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की उपलब्‍धता बढ़ाने के तरीकों और साधने पर चर्चा की गई. इस मौके पर अधिकारियों ने पीएम को पिछले कुछ सप्‍ताहों में ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई में सुधार के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी. पीएम ने इस दौरान ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन बढ़ाने, ऑक्‍सीजन आपूर्ति की गति में तेजी लाने और इनावेटिक तरीकों से हेल्‍थ फेसिलिटी को ऑक्‍सीजन सपोर्ट मुहैया कराने जैसे पहलुओं पर तत्‍परता से काम करने की जरूरत बताई.

दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर 'इमरजेंसी' जैसे हालात क्यों, बता रहे हैं शरद शर्मा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: