विज्ञापन
This Article is From May 21, 2020

लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आने वाले दिल्ली सरकार के कर्मचारियों से मांगा जाएगा जवाब

मित्रा ने कहा कि जीएडी के सभी शाखा प्रमुखों को इसके मद्देनजर निर्देश दिया गया है कि कार्यालय में कर्मचारियों की रोजाना उपस्थिति का रिकॉर्ड रखें.

लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आने वाले दिल्ली सरकार के कर्मचारियों से मांगा जाएगा जवाब
कोरोना के साथ-साथ काम को लेकर सख्त हुई दिल्ली सरकार
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने उन कर्मचारियों से लिखित जवाब मांगने का निर्णय लिया है जो लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आएंगे.उप सचिव (जीएडी) प्रोमिला मित्रा ने एक आधिकारिक आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बंद के दिशानिर्देश के अनुसार सरकारी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है.
मित्रा ने कहा कि जीएडी के सभी शाखा प्रमुखों को इसके मद्देनजर निर्देश दिया गया है कि कार्यालय में कर्मचारियों की रोजाना उपस्थिति का रिकॉर्ड रखें.


विभाग ने बताया कि लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आने वाले कर्मचारियों से जवाब मांगा जाना चाहिए.इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकारी और निजी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. हालांकि उन्होंने निजी कार्यालयों को घर से ही काम करने को उत्साहित किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com