लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आने वाले दिल्ली सरकार के कर्मचारियों से मांगा जाएगा जवाब

मित्रा ने कहा कि जीएडी के सभी शाखा प्रमुखों को इसके मद्देनजर निर्देश दिया गया है कि कार्यालय में कर्मचारियों की रोजाना उपस्थिति का रिकॉर्ड रखें.

लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आने वाले दिल्ली सरकार के कर्मचारियों से मांगा जाएगा जवाब

कोरोना के साथ-साथ काम को लेकर सख्त हुई दिल्ली सरकार

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने उन कर्मचारियों से लिखित जवाब मांगने का निर्णय लिया है जो लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आएंगे.उप सचिव (जीएडी) प्रोमिला मित्रा ने एक आधिकारिक आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बंद के दिशानिर्देश के अनुसार सरकारी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति है.
मित्रा ने कहा कि जीएडी के सभी शाखा प्रमुखों को इसके मद्देनजर निर्देश दिया गया है कि कार्यालय में कर्मचारियों की रोजाना उपस्थिति का रिकॉर्ड रखें.


विभाग ने बताया कि लगातार दो दिन कार्यालय नहीं आने वाले कर्मचारियों से जवाब मांगा जाना चाहिए.इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकारी और निजी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. हालांकि उन्होंने निजी कार्यालयों को घर से ही काम करने को उत्साहित किया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com