विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2015

प्याज का पर्याप्त भंडार उपलब्ध, लोग घबराकर खरीदारी न करें : दिल्ली सरकार

प्याज का पर्याप्त भंडार उपलब्ध, लोग घबराकर खरीदारी न करें : दिल्ली सरकार
नई दिल्ली: प्याज के दाम में तेज वृद्धि से चिंतित दिल्ली सरकार ने लोगों से घबराकर खरीदारी में शामिल नहीं होने की अपील की है। सरकार ने कहा कि पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और वह राशन की दुकानों तथा मोबाइल वैन के जरिये 30 रुपये किलो प्याज बेचना जारी रखेगी।

बैठक में विकास मंत्री गोपाल राय तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान ने राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की उपलब्धता और कीमतों की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में दोनों मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली यातायात पुलिस, स्मॉल फार्मर्स एग्री बिजनेस कंसोर्टियम (एसएफएसी) तथा खाद्य आयुक्त ने हिस्सा लिया।

सरकार के अनुसार खुले बाजार में करीब 1,000 टन प्याज उपलब्ध है। पिछले साल इसी समय इतनी ही मात्रा बाजार में उपलब्ध थी। राय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह थोक विक्रेताओं की जल्द से जल्द बैठक बुलाए, ताकि यह सुनिश्चित हो कि प्याज की जमाखोरी नहीं हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महंगा प्याज, प्याज कीमतें, दिल्ली सरकार, कालाबाजारी, Onion, Delhi Government, Onion Hoarding