विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2013

दिल्ली गैंगरेप का आरोपी राम सिंह टीवी शो में भी आ चुका था

दिल्ली गैंगरेप का आरोपी राम सिंह टीवी शो में भी आ चुका था
आरोपी राम सिंह 'आपकी कचहरी' शो में आया था। उसने अपने मालिक के खिलाफ शिकायत की थी कि दुर्घटना में चोट लगने के बावजूद मालिक ने उसे उचित मुआवजा नहीं दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली में 16 दिसंबर रविवार को चलती बस में 23-वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के छह आरोपियों में से एक पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के रियलिटी टीवी शो में आया था। आरोपी राम सिंह 'आपकी कचहरी' शो में आया था।

उसने अपने मालिक के खिलाफ शिकायत की थी कि दुर्घटना में चोट लगने के बावजूद मालिक ने उसे उचित मुआवजा नहीं दिया। किरण बेदी ने बताया कि शो में बस के मालिक को भी बुलाया गया था, जिसमें उसने कहा था कि दुर्घटना के वक्त राम सिंह उसका कर्मचारी नहीं था।

उन्होंने कहा कि बस मालिक ने दावा किया था कि राम सिंह उसकी बस को अवैध तरीके से ले गया था। बेदी ने कहा कि शो पर उन्होंने अवैध तरीके से बस ले जाने के लिए चालक (राम सिंह) को आड़े हाथों भी लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, राम सिंह, किरण बेदी, Delhi Gangrape, Ram Singh, Kiran Bedi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com