विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2011

दिल्ली में फिर कोहरे की घनी चादर

कोहरे के कारण करीब 60 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 6 ट्रेन कैंसिल हई हैं। इसके अलावा दो घरेलू उड़ानें रद्द की गई हैं और 4 उड़ानें लेट हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi: दिल्लीवासियों को शनिवार को भी कड़ाके की सर्दी से कोई राहत नहीं मिली और फिर उनकी सुबह ठिठुरन भरी सर्दी और घने कोहरे के साथ हुई। घने कोहरे की वजह से विमानों के परिचालन में भी बाधा आई। कोहरे के कारण करीब 60 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 6 ट्रेन कैंसिल हई हैं। इसके अलावा दो घरेलू उड़ानें रद्द की गई हैं और 4 उड़ानें लेट हैं। सड़कों पर भी लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कत आ रही है। शहर में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शुक्रवार के न्यूनतम तापमान के बराबर रहा, हालांकि सुबह में घने कोहरे की वजह से सड़क यातायात और विमानों के परिचालन में बाधा आई। हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे की वजह से मालवाहक विमान के रास्ते को बदल दिया गया है, जबकि अन्य विमानों का परिचालन भी बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे से ही हवाई अड्डे पर कोहरा फैलने लगा था, जो बाद में और घना होता चला गया। इसकी वजह से मजबूरन हवाई अड्डा अधिकारियों को 11 बजकर 20 मिनट पर कम दृश्यता तकनीक का सहारा लेना पड़ा। दिल्ली में पिछले सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे ठहरा हुआ है। गौरतलब है कि अभी तक का सबसे ठंडा दिन मंगलवार रहा जब न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था। लुढ़कते पारे और सर्द हवाओं के कारण दिल्लीवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक ठंड के कारण राजधानी में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के आंकड़ो के मुताबिक जनवरी महीने में अब तक का अधिकतम तापमान 28 जनवरी, 2004 को 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 16 जनवरी, 1935 को 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोहरा, ठंड, दिल्ली, सर्दी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com