विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2014

दिल्ली : कुत्ते ने दो महीने की बच्ची को नोचकर मार डाला

नई दिल्ली:

मध्य दिल्ली में एक अवारा कुत्ते ने दो महीने की एक बच्ची को नोचकर मार डाला। बच्ची का परिवार नबी करीम इलाके में तीसरी मंजिल पर रहता था, जहां कुत्ते ने घुस कर बच्चे पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया की गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब शगुन नाम की यह बच्ची अपने कमरे में सो रही थी, तभी एक कुत्ता वहां घुस गया और बच्ची पर हमला कर दिया। घटना के समय बच्ची की मां अपनी दूसरी बेटी को लाने नीचे गई हुई थी। बच्ची को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से गुस्साए पड़ोसियों ने कुत्ते को पीट पीटकर मार डाला। वे नगर निगम से भी खासे नाराज हैं। उनका आरोप है कि  नगर निगम अवारा कुत्तों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा, जो इलाके में कई लोगों पर हमला कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, कुत्ता, बच्ची की मौत, Delhi, Dogs, Child