विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2014

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 'आप' के रिश्वत के आरोपों की जांच शुरू की

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी द्वारा कथित तौर पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन में बीजेपी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर द्वारा पाला बदलने के लिए आप के एक विधायक को रिश्वत की पेशकश करने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने पुष्टि की कि अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ी सीडी की फोरेंसिक जांच कराई जा सकती है और जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए डागर को बुलाया जा सकता है।

डागर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि आप नेता ने खुद उनसे मुलाकात की थी और बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई थी। इस स्टिंग में डागर आप विधायक दिनेश मोहनिया को पाला बदलने के लिए कथित तौर पर पैसे की पेशकश करते दिख रहे हैं। आम आदमी पार्टी के स्टिंग ऑपरेशन के बाद बीजेपी ने शेर सिंह डागर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, शेर सिंह डागर, स्टिंग ऑपरेशन, भाजपा, आम आदमी पार्टी का स्टिंग, विधायकों की खरीद-फरोख्त, Aam Aadmi Party, Sher Singh Dagar, BJP, AAP Sting Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com