दिल्ली में फिर कोरोना के 800 से ज्यादा नए मामले आए सामने, 7 मरीजों की मौत

Delhi Corona Cases 22 March : दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार (3934) के करीब पहुंच गई है. यह7 जनवरी के बाद से सबसे बड़ी संख्या है. 7 जनवरी को दिल्ली में 4168 सक्रिय मरीज थे.

दिल्ली में फिर कोरोना के 800 से ज्यादा नए मामले आए सामने, 7 मरीजों की मौत

Delhi Corona Virus Cases : दिल्ली में कोरोना के मामले 800 तक पहुंच गए हैं

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले (Delhi Corona Virus Cases) लगातार तीसरे दिन 800 ऊपर पाए गए हैं. सोमवार को राजधानी दिल्ली में 888 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 24 दिसम्बर 2020 को एक दिन में 1063 केस आए थे.

संक्रमण दर भी लगातार तीसरे दिन 1 फीसदी से ज्यादा रही है. संक्रमण दर 1.32 फीसदी है. 20 दिसम्बर के बाद से देश में सबसे ज्यादा संक्रमण दर हो गई है. 20 दिसंबर को संक्रमण दर 1.31 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में 7 की मौत हो गई है, 4 फरवरी को भी 7 की मौत हुई थी. मौत का कुल आंकड़ा 10963 हुआ था. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीज की संख्या 4 हजार (3934) के करीब पहुंच गई है. यह7 जनवरी के बाद से सबसे बड़ी संख्या है. 7 जनवरी को दिल्ली में 4168 सक्रिय मरीज थे.

राजधानी में होम आइसोलेशन का आंकड़ा दो हजार के पार कर 2067 तक पहुंच गया है. इससे पहले 6 जनवरी 2021 को भी होम आइसोलेशन में 2067 मरीज थे. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.6 फीसदी हो गई है, इससे रिकवरी दर घटकर 97.7 फीसदी पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में 888 केस सामने आए हैं और कुल आंकड़ा 6,48,872 हो गया है. 24 घण्टे में 566 मरीज ठीक हुए औऱ कुल आंकड़ा 6,33,975 तक पहुंच गया. पिछले 24 घण्टे में 67,418 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,38,89,895 तक पहुंच गया है. इसमें 48,981 RTPCR टेस्ट और 18,437 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई. देश में इस साल सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 130 दिन पहले, यानी 12 नवम्बर को 24 घंटे में 47,905 नए मामले सामने आए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में लगातार 12वें दिन मामलों में बढ़ोतरी के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. अभी कुल 3,34,646 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.87 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में 72 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक 212 लोगों की वायरस से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई है.