दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5500 से ज्यादा नए मामले, 20 मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. 24 नवंबर के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं. 24 नवंबर को 1 दिन में 6224 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जबकि बुधवार को 5506 नए संक्रमित सामने आए हैं.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. 24 नवंबर के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं. 24 नवंबर को 1 दिन में 6224 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जबकि बुधवार को 5506 नए संक्रमित सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,90,568 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 20 और मरीजों को इस जानलेवा वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी जिसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,133 हो गई्. इस दौरान 3363 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,59,980 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6% के पार पहुंच गई है. 1 दिसंबर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है.

वैक्सीन की कोई किल्लत नहीं, महाराष्ट्र खुद जिम्मेदार : स्वास्थ्य मंत्री

यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच चुकी है जो कि 9 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 95.57% और एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत  2.81% हो गया है जबकि डेथ रेट 1.61% है. फिलहाल यहां 19,455 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 90,201 टेस्ट हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,51,65,413 टेस्ट हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले, 24 घंटे में करीब 60 हजार नए मरीज मिले

अगर पूरे देश की बात करें तो बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 15 से ज्यादा मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में आए सबसे ज्यदा मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 115,736 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12,801,785 हो गई. वहीं इस दौरान 630 मरीजों की मौत हुई और मौत का आंकड़ा 1,66,177 हो गया. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 8 लाख 43 हजार 473 हो गई, जोकि कुल मामलों का 6.59 फीसदी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, एक दिन में Covid-19 के सर्वाधिक 1,15,736 नए मामले