दिल्ली में टूटा कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में 4039 नए मरीज मिले

बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए मामले (New corona cases in Delhi) सामने आए. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में रिकॉर्ड 4039 नए मामले सामने आए. यह 24 घंटों में आई कोरोना की सबसे अधिक संख्‍या है.

दिल्ली में टूटा कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में 4039 नए मरीज मिले

Delhi Coronavirus Cases: दिल्‍ली में कोरोना के केसों में उछाल आया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • दिल्‍ली में पहली बार 24 घंटों में चार हजार से ज्‍यादा केस
  • इससे पहले 23 जून को 3947 मामले सामने आए थे
  • दिल्‍ली में कोरोना के केस दो लाख के पार, एक्टिव केस 23,773
नई दिल्ली:

Delhi corona updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए मामले (New corona cases in Delhi) सामने आए. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में रिकॉर्ड 4039 नए मामले सामने आए. यह 24 घंटों में आई कोरोना की सबसे अधिक संख्‍या है, इससे पहले 23 जून को 3947 मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटों में दिल्ली में रिकॉर्ड 54,517 टेस्ट हुए, वहीं इस दौरान 20 मरीजों की मौत हुई.

UK की फार्मा कंपनी ने COVID-19 वैक्सीन का ट्रायल रोका..

दिल्‍ली में पहली बार 24 घण्टे में कोरोना के नए मामले चार हजार के पार पहुंचे हैं. इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की संख्‍या दिल्ली में दो लाख के पार हो गई है. बीते 24 घण्टे में हुए रिकॉर्ड 54,517 टेस्ट  (RT-PCR- 11,101, एंटीजन- 43,416) हुए और पहली बार RT-PCR टेस्ट की संख्या 11 हज़ार के पार हुई. देश की राजधानी में संक्रमण दर 10.57 फीसदी तथा रिकवरी रेट- 85.87 फीसदी है. सक्रिय यानी एक्टिव मरीज़ों की दर 11.81 फीसदी तथा कोरोना डेथ रेट- 2.31 फीसदी है. पिछले 24 घण्टे में आए कोरोना के चार हजार से अधिक मामलों के साथ ही दिल्‍ली में कुल मामले 2,01,174 तक पहुंच गए है. पिछले 24 घण्टे में 20 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4638  हो गया है.पिछले 24 घण्टे में 2623 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,72,763 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केस- 23,773 हैं, इसमें होम आइसोलेशन में 12,518 मरीज हैं. दिल्ली में अब तक कुल 19,03,780 टेस्ट हो चुके हैं.

भारत की बात करें तो देश में कुल संक्रमितों की संख्या 43.70 लाख के आंकड़े (Corona cases in India)को पार कर चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 43,70,128 हो गई है. इस दौरान 1115 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 73,890 हो गई है. वहीं  पिछले 24 घंटों में 74,894 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. 

क्या इतनी जल्दी खत्म हो जाता है कोरोना एंटीबॉडी का असर?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com