विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2020

दिल्ली में 10 जुलाई के बाद पहली बार कोरोना के 2000 से ज्यादा नए मामले

Delhi Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 22 मरीजों की मौत भी हो गई और मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 4,426 हो गया. दिल्ली में कंटेंमेंट जोन्स की संख्या भी अब तक की सबसे ज्यादा हो गई है और अब यहां 820 हॉट स्पॉट्स हो गए हैं.

दिल्ली में 10 जुलाई के बाद पहली बार कोरोना के 2000 से ज्यादा नए मामले
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में अब तक कुल 1,54,171 लोग ठीक हो चुके हैं
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: 10 जुलाई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक दिन में 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हों. पिछले 24 घंटे में यहां 2024 नए मरीज मिले जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,390 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 22 मरीजों की मौत भी हो गई और मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 4,426 हो गया. दिल्ली में कंटेंमेंट जोन्स की संख्या भी अब तक की सबसे ज्यादा हो गई है और अब यहां 820 हॉट स्पॉट्स हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1249 लोगों के ठीक होने के बाद अब तक कुल 1,54,171 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में संक्रमण की दर 9.9% है जबकि रिकवरी रेट 88.91% है. यहां 14,793 एक्ट‍िव केस हैं अब तक कुल 15,69,096 टेस्ट हो चुके हैं.

क्या कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआती चरण में है भारत? Graphs से समझिए

बता दें कि भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के मामले 35 लाख पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,42,733 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 78,761 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले आंकड़ों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.

Coronavirus: दुनिया में भारत की स्थिति, लगातार 26वें दिन सबसे ज्यादा मामले आए सामने

इस दौरान देश में 948 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 63,498 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 7.46 प्रतिशत है. 29 अगस्त को 10,55,027 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

अनलॉक 4 से जुड़ी गाइडलाइंस जारी, 4 सितंबर से देशभर में चलेगी मेट्रो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com