विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2020

दिल्ली में कोरोना के 5246 नए मामले सामने आए, 99 और लोगों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर का सामना कर रही देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5246 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,45,787 हो गया.

दिल्ली में कोरोना के 5246 नए मामले सामने आए, 99 और लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर का सामना कर रही देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5246 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,45,787 हो गया. वहीं 99 और मरीजो की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8720 हो गई. राहत की बात यह रही कि नवंबर महीने में पहली बार पॉजिटिविटी रेट सिंगल डिजिट में आ गई और अब यह 9% के नीचे हो गई है. पिछले 24 घंटे में 5361 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,98,780 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में पहली बार RT-PCR टेस्ट की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई और पहली बार 26 हज़ार के पार RT-PCR टेस्ट किए गए. यहां रिकवरी रेट 91.38% है जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 7.01% और डेथ रेट 1.6% है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.49% हो गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 61,778 टेस्ट हुए जिनमें से 26,080 RT-PCR और 35,698 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक यहां कुल 59,76,437 टेस्ट हो चुके हैं.

देश भर की बात करें तो बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले 92 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. इस आंकड़े को पार करने में कुल 300 दिन लगे हैं. पिछले 24 घंटों में 44,376 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 481 लोगों की मौत हुई. अब तक देशभर में कुल 92 लाख 22 हजार 216 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटों में 37,816 मरीज़ ठीक भी हुए हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी रेट फिलहाल 93.71% है, जबकि एक्टिव मरीज़ 4.82% हैं.  कोरोना वायरस से देश में मौत की औसत दर  1.46% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.82% है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 37,816 है. अब तक देशभर में कुल 86,42,771 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि देशभर में अब तक 1,34,699 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: