विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2021

दिल्ली में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 28,395 नए मामले आए सामने, 277 मरीजों की मौत

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 28,395 नए केस मिले हैं जो कि इस महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमण दर बढ़कर 32.82 फीसदी हो गई है.

दिल्ली में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 28,395 नए मामले आए सामने, 277 मरीजों की मौत
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां रिकॉर्ड 28,395 नए केस मिले हैं जो कि इस महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इन नए मामलों के साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,05,541 हो गया. इसके साथ ही यहां संक्रमण दर बढ़कर 32.82 फीसदी हो गई है जो कि 18 जून 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. 18 जून को यह 32.97 फीसदी थी. वहीं पिछले 24 घंटे में 277 मरीजों की मौत हुई है जो कि एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसे मिलाकर कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 12,638 हो गया है. इस दौरान 19,430 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 8,07,328 लोग इस बीमारी को मात देने में कामयाब रहे हैं.

दिल्ली में लॉकडाउन लागू होते ही प्रवासी मज़दूरों का पलायन - 10 खास बातें

राजधानी में हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 17 हजार के पार हो गया है और अब यहां 17,151 कंटेन्मेंट जोन्स हो गए हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 85,575 हो गई है जो कि अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. होम आइसोलेशन का आंकड़ा भी बढ़कर 40,124 हो गया है. राजधानी में सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 9.45 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी दर घटकर 89.15 फीसदी पर आ गई. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 86,526 टेस्ट किए गए जिनमें 56,724 RTPCR टेस्ट और 29,802 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,64,05,232 टेस्ट किए जा चुके हैं.

दिल्ली के अस्पतालों में बची है कुछ ही घंटों के लिए ऑक्सीजन : 10 बड़ी बातें

अगर देश भर की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बदस्तूर जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को एक बार फिर देश में ढाई लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में ढाई लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 हो गई. वहीं इस अवधि में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 1761 रही है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,80,530 हो गई.

राज्यों ने बर्बाद की कोरोना वायरस टीके की 44 लाख 79 हजार खुराकें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com