दिल्ली में कोरोना के 145 नए मामले, दो और लोगों की मौत

राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 0.23 फीसदी हो गई जबकि रिकवरी दर 98.12 फीसदी हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी है.

दिल्ली में कोरोना के 145 नए मामले, दो और लोगों की मौत

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में अब तक कुल 6,25,929 लोग ठीक हो चुके हैं

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 145 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,37,900 हो गई. वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,900 हो गई. इस दौरान 97 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,25,929 लोग ठीक हो चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अभी 1,071 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि शनिवार को 1,025 लोग उपचाराधीन थे. राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 0.23 फीसदी हो गई जबकि रिकवरी दर 98.12 फीसदी हो गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी है.

केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, कहा - COVID-19 टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 63,813 टेस्ट किए गए जिनमें 44,673 RTPCR टेस्ट और 19,140 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही यहां टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,19,71,940 हो गया. राजधानी में कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 631 हो गई है.

अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो फिर लॉकडाउन लगाना पड़ेगा : उद्धव ठाकरे

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 14,264 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई. लगातार चौथे दिन नए दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 90 नई मृत्यु होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई. बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई, जिससे देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.25 प्रतिशत हो गई.

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com