
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में बीते ढाई महीनों (73 दिन) में सबसे ज़्यादा 46 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत एक दिन में हुई. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 46 मरीज़ों की मौत हुई. इससे पहले 16 जुलाई को 58 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6% से नीचे आ गया है. शहर में कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2231 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 30 हजार से नीचे आ गई है. रिकवरी रेट 86.96% है और एक्टिव मरीज़ 11.09% हैं. डेथ रेट 1.94% और पॉजिटिविटी रेट 5.85 प्रतिशत है. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 3372 नए मामले सामने आए. अब तक कुल मामले 2,67,822 हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 4476 मरीज ठीक हो गए. अब तक कुल 2,32,912 मरीज ठीक हो चुके हैं.
कोरोना की फर्जी रिपोर्ट की वजह से परेशान हुआ पूरा परिवार, लैब के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत
दिल्ली में 24 घंटे में हुई 46 मरीजों की मौत हुई. अब तक कुल 5193 मरीजों की मौत हुई है. शहर में एक्टिव मामले 29,717 हैं. पिछले 24 घंटों में 57,688 (RT-PCR- 9968, एंटीजन- 47,720) टेस्ट हुए. अब तक हुए कुल 28,73,338 टेस्ट हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं