
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट फिर से 90 फीसदी के पार हो गया है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 1947 मामले सामने आए. इसके साथ कुल मामले 2,92,560 हो गए. इन 24 घंटों 32 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 5542 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में इन 24 घंटों में 3588 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 2,63,938 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 35,593 (RT-PCR- 7585, एंटीजन- 28,008) टेस्ट हुए. संक्रमण दर 5.47 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर) है. रिकवरी रेट 90.21 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर 7.88 फीसदी है.
दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.89 फीसदी है और सक्रिय मरीजों की संख्या 23,080 है. शहर में होम आइसोलेशन में 13,905 मरीज हैं. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2707 है. दिल्ली में अब तक कुल 33,17,377 टेस्ट हुए हैं.
युवा होना कोरोना से बचने की गारंटी नहीं, 20 से 40 साल के मरीज 34 प्रतिशत बढ़े
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले थमने नाम नहीं ले रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 66 लाख के पार पहुंच गई है. एक दिन में करीब 75000 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में COVID-19 के 74,442 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमित मामलों की संख्या 66,23,815 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 903 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 1,02,685 मौतें हो चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं