Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2871 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,98,107 हो गया. पिछले दिन 51,505 जांच किए जाने के बाद इन नये मामलों का पता चला. वहीं पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 5616 हो गई. इस दौरान 3370 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,70,305 लोग ठीक हो चुके हैं. बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के 22,720 से घटकर 22,186 हो गई. राजधानी में पिछले 24 घंटे के आधार पर संक्रमण दर 5.57 फीसदी हो गई जबकि रिकवरी रेट 90.67 फीसदी हो गया है. यहां कोरोना डेथ रेट 1.88 फीसदी है और कंटेंमेंट जोन की संख्या 2702 है. दिल्ली में अब तक कुल 34,22,473 टेस्ट हो चुके हैं.
कोरोना से हुई कुल मौतों में से लगभग 48 प्रतिशत आठ राज्यों के 25 जिलों में : स्वास्थ्य मंत्रालय
बता दे कि बुधवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 72,049 नए मामले (Covid-19 new cases) सामने आए. इसके साथ ही देश मे कोरोना के कुल मामले बढ़कर 67 लाख 57 हजार 131 हो गए. बीते 24 घंटों में 986 मरीजों की मौत भी हुई, जबकि 82,203 मरीज़ ठीक हुए. अब तक देश में 57 लाख से ज़्यादा मरीज़ ठीक हो चुके देशभर में कोरोना वायपस संक्रमण से अब तक कुल 1, लाख 4 हजार 555 लोगों की जान जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं