राजधानी दिल्ली को कोरोना की दूसरी लहर ने बुरी तरह अपने चपेट में ले रखा है. यहां एक के बाद एक अस्पताल में ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो रहा है. दिल्ली के पेंटामेड अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर है. अस्पताल ने बताया है कि यहां 50 से ज्यादा मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. हालत ऐसी है कि अस्पताल ने मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन का इंतजाम करने को कह दिया है. मरीजों के परिजन अस्पताल के बाहर रो रहे हैं.
अस्पताल के बाहर एक मरीज की परिजन गरिमा जैन ने बताया कि उनके माता-पिता दोनों अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और उन्हें अस्पताल की ओर से खुद ऑक्सीजन अरेंज करने को बोल दिया गया है, लेकिन वो कहीं से भी ऑक्सीजन अरेंज नहीं करवा पा रही हैं.
बता दें कि इसके पहले आज यानी शुक्रवार को ही दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल और गंगाराम अस्पताल ने ऑक्सीजन को लेकर इमरजेंसी संदेश जारी किया था. इन दोनों अस्पतालों में कुछ घंटों की ही ऑक्सीजन बची थी. मैक्स को कुछ घंटों बाद ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंचाई गई, जिससे शाम तक का काम चल सकता है.
वहीं गंगाराम अस्पताल ने कहा है कि वो भी ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. रोज 5 टन ऑक्सीजन की जरूरत होती है, लेकिन उसे बस 1.5 टन मिल पा रहा है. अस्पताल में एक दिन में 25 सबसे ज्यादा गंभीर मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि, अस्पताल ने सभी मौतों का संबंध ऑक्सीजन की कमी से होने से इनकार किया है क्योंकि कई की हालत गंभीर थई और कई को भी एडमिट तक नहीं किया जा सका था.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक उच्च-स्तरीय मीटिंग हुई है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की कि दिल्ली के लिए आ रहे ऑक्सीजन टैंकरों को कई राज्यों में रोक दिया जा रहा है. उन्होंने पीएम से अपील की कि वो ऐसे मौके पर कॉल करके दिल्ली की मदद करें. केजरीवाल ने बताया कि '480 टन करने के लिए धन्यवाद लेकिन 350 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली पहुंच पाई है. ऑक्सीजन की कमी के लिए अस्पताल से फोन बजते रहते हैं. कई मंत्रियों ने मदद की लेकिन अब वो भी थक गए हैं. क्या दिल्ली को ऑक्सीजन नही मिलेगी? अन्य राज्य ऑक्सीजन रोक रहे हैं.'
केजरीवाल ने कहा कि 'अपील है कि कठोर कदम उठाएं वरना दिल्ली में त्रासदी हो जाएगी. जहां सबसे ज़्यादा ट्रक रोके जा रहे हैं वहां के CM को एक कॉल कर दीजिए. सर आप हमारी मदद कीजिए ताकि ऑक्सीजन मिल जाए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं