राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. आज (बुधवार) जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है. 77 नए केस आने के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,35,281 हो गई है. अब तक 25,021 कोविड मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 688 हो गई है. कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है. होम आइसोलेशन में 215 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.04 फीसदी रही. रिकवरी दर लगातार छठे दिन 98.2 फीसदी रही.
पिछले 24 घंटों में 76 मरीज डिस्चार्ज हुए. अब तक कुल 14,09,572 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इस अवधि में कोविड के 76,095 टेस्ट किए गए, इसमें से 54,159 RT-PCR और एंटीजन 21,936 टेस्ट थे. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,25,03,065 हो गया है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 472 हो गई है. कोरोना का डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
बताते चलें कि बीते सोमवार दिल्ली को 1.5 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज मिली हैं. इससे पहले दिल्ली में कोविशील्ड खत्म होने के चलते ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद हो गए थे.
वैक्सीन की कमी की रिपोर्ट शेयर करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया था, 'दिल्ली में वैक्सीन फिर खत्म हो गई है. केंद्र सरकार एक दो दिन की वैक्सीन देती है, फिर हमें कई दिन वैक्सीन केंद्र बंद रखने पड़ते हैं. केंद्र सरकार की क्या मजबूरी है. इतने दिन बाद भी हमारे देश का वैक्सीन प्रोग्राम लड़खड़ा कर क्यों चल रहा है?'
VIDEO: वैक्सीनेट इंडिया : कौन-कौन लगवा सकता है कोरोना का टीका? जानिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं