भारत में जारी कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार घटती जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 38, 792 कोरोना नए माामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 624 लोगों की मौत हुई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 429, 946 मामले हैं. वहीं कुल मामलों की बात करें तो संख्या अब 30, 946 074 हो गई है. वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या 30, 104,720 है. देशभर में कोरोना से अब तक कुल 411,408 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 37,14,441 वैक्सीनेशन हुए हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन 38,76,97,935 हो चुका है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
केरल में बुधवार को कोरोना के 15,637 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 31,03,310 हो गए. वहीं 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14,938 हो गई.
Kerala reports 15,637 new #COVID19 cases, 12,974 recoveries and 128 deaths today. The positivity rate in the State is at 10.03%.
- ANI (@ANI) July 14, 2021
Active cases: 1,17,708
Death toll: 14,938
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,268 नए मामले सामने आए जबकि 5,091 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान 1,112 मरीजों की मौत भी हो गई.
Maharashtra reports a total of 9,268 confirmed cases, 5,091 recoveries and 1,112 deaths of Black fungus. 2,900 people are undergoing treatment. Maximum cases are in Nagpur, Pune, Aurangabad, Nashik, Solapur and Mumbai: State Health Department pic.twitter.com/3c6mCpQBzM
- ANI (@ANI) July 14, 2021
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई तथा 90 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से सुल्तानपुर तथा मेरठ में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,704 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,594 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में बुधवार को कोविड-19 के 169 नये मामले आने के साथ ही पहाड़ी राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 22,792 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 41 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,24,346 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,074 बनी हुई है. संक्रमण मुक्त हुए 71 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिससे अब तक कुल 8,13,583 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से कम मामले आए लेकिन बुधवार को 635 मामलों की पुष्टि हुई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गयी. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,29,250 और मृतक संख्या 15,654 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पर राष्ट्रीय राजधानी ने नियंत्रण पा लिया है. साथ ही उन्होंने इस बात जोर दिया कि सरकार महामारी से लड़ने के लिये अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसे मिलाकर अबतक राज्य में इस महामारी से 5,120 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि इस अवधि में 40 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,411 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. आज (बुधवार) जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 77 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है. 77 नए केस आने के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,35,281 हो गई है. अब तक 25,021 कोविड मरीजों की मौत हुई है.