विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2021

दिल्ली में कोरोना के 109 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 8 मरीजों की मौत के साथ यहां कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,948 पहुंच गया है. यहां एक्टिव केसों की संख्‍या 1767 है. 

दिल्ली में कोरोना के 109 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत
दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 1767 है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 109 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं जबकि 8 लोगों को इस दौरान संक्रमण से जान गंवानी पड़ी है. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर 0.14 फीसदी (कोरोना संक्रमण की अब तक की सबसे कम दर) है. पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 8 मरीजों की मौत के साथ यहां कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,948 पहुंच गया है. यहां एक्टिव केसों की संख्‍या 1767 (8 मार्च के बाद सबसे कम, 8 मार्च को 1730 थी संख्या) है. होम आइसोलेशन में 523 मरीज हैं.

जम्‍मू-कश्‍मीर पर बैठक में PM बोले, दिल्‍ली की दूरी के साथ दिल की दूरी भी हटाना चाहते हैं : सूत्र

दिल्‍ली में सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फीसदी है जबकि रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.13 फीसदी दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में सामने आए 109 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,33,475 हो गया है. 24 घंटे में 131 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह अब तक कुल 14,06,760 मरीज रिकवर हो चुकी है. बीते 24 घंटे में हुए 77,382 टेस्ट हुए और इसका कुल आंकड़ा 2,10,53,282(RTPCR टेस्ट 54,581 एंटीजन 22,801) हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 2277 और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

बिहार में वैक्‍सीनेशन के दौरान लापरवाही, वैक्‍सीन लोड किए बगैर ही युवक को लगाया इंजेक्‍शन

उधर, भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है.पिछले 24 घंटे में देश में 54,069 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,27,057 आ गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,90,63,740 है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 68,885 हो गई है. ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61% हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: