दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण की दर 0.24 फीसदी हो गई है. जबकि रिकवरी रेट 98.1 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की बात करें तो यह 0.18 फीसदी है, जोकि अब तक की सबसे कम दर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,194 है. अभी होम आइसोलेशन में 397 मरीज हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई और अब तक मौत का कुल आंकड़ा 10,871 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 158 कोरोना केस सामने आए. अब तक दिल्ली में कुल आंकड़ा 6,35,639 हो गया है. वहीं, 24 घंटे में ठीक हुए 165 मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6,23,574 हो गई है.
किसानों से पूछा - जानते हैं रिहाना और ग्रेटा को? तो जवाब मिला...
बीते 24 घंटे में 67,234 (RT-PCR टेस्ट 42,395 एंटीजन 24,839) टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,09,67,628 हो चुका है. कोरोना का डेथ रेट 1.71 फीसदी है, जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 1006 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं