विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2021

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 67 नए मामले आए सामने

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों के 67 नए मामले सामने आए हैं. सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 67 नए मामले आए सामने
Delhi Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 67 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर से दिल्ली अब लगभग उबर चुकी है. दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है. राहत की बात यह है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से अभी तक हुई मौतों की बात करें तो, यह आंकड़ा 25,058 है. इससे पहले, 18 जुलाई, 24 जुलाई और 2 अगस्त को भी कोरोना से किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई थी. 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 513 हो गई है, जो कि इस पूरे साल में सबसे कम है.

दिल्ली में सस्ता हुआ कोविड का RT-PCR, रैपिड एंटीजन टेस्ट, जानिए अब कितनी देनी होगी फीस

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 157 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है. दिल्ली में महामारी से रिकवरी दर लगातार 20वें दिन 98.21 फीसदी है.

दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 67 कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14,36,518 हो गया है. वहीं, 24 घंटे में 73 कोरोना संक्रमित मरीजों ने बीमारी को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 14,10,947 हो गया है.

अयोध्‍या के राम मंदिर में 2023 के अंत से शुरू होंगे आम लोगों के लिए दर्शन, वर्ष 2025 में पूरा होगा निर्माण कार्य

कोरोना टेस्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में हुए 72,965 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. अब तक के टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,39,29,653 पर पहुंच गया है (RTPCR टेस्ट 49,214 एंटीजन 23,751). दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 284 है और कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

कोविड मरीजों में एंटीबॉडी को लेकर स्टडी जारी, क्या भारत में तीसरी डोज की है जरूरत?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com