दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं.दिल्ली में कोरोना के शनिवार को 920 मामले मिले हैं. जबकि इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर दिल्ली में 1.68 फीसदी हो गई है. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4331 है. 24 घण्टे में 13 मरीजों की मौत,कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,060 हो गया है. होम आइसोलेशन में 2805 मरीज दिल्ली में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.23 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.35 फीसदी रही है. 24 घंटे में 920 केस के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,50,516 होगया है. 24 घंटे में 1388 मरीज डिस्चार्ज हुए और कुल आंकड़ा 18,20,125 तक पहुंच गया है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 54,913 कोविड टेस्ट हुए हैं. कोरोना टेस्ट का राजधानी में कुल आंकड़ा 3,55,73,223 तक पहुंच गया है. शनिवार को 46,031 RTPCR टेस्ट और 8882 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 18,393 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं