विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2022

दिल्‍ली में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में सामने आए 7498 नए मरीज

देश की राजधानी दिल्‍ली में बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 7498 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार की तुलना में करीब 24 फीसदी ज्‍यादा हैं.

दिल्‍ली में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में सामने आए 7498 नए मरीज
दिल्‍ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.11 फीसदी हो गई है
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 7498 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार की तुलना में करीब 24 फीसदी ज्‍यादा हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आकंड़ा बढ़कर 18,10,997 हो गया है. कोरोना संक्रमण दर 10.59 फीसदी हो गई है जो कि एक दिन पहले 10.55 फीसदी थी. पिछले 24 घंटों में यहां 29 मरीजों की मौत भी इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई जिन्‍हें मिलाकर मृतकों का कुल आंकड़ा 25,710 हो गया है. इस दौरान 11,164 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी भी दे दी गई और अब तक कुल 17,46,972 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं.

- 24 घंटे में आए 7498 केस, 10.59 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 38,315 हुई
- 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत, 25,710 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 28,733 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.11 फीसदी
- रिकवरी दर 96.46 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 7498 केस, कुल आंकड़ा 18,10,997
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 11,164 मरीज, कुल आंकड़ा 17,46,972
- 24 घंटे में हुए 70,804 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,46,47,550 (RTPCR टेस्ट 56,737 एंटीजन 14,067)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 43,662
- कोरोना डेथ रेट- 1.42 फीसदी

अगर पूरे देश की बात करें तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 मामलों में 11.7 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. पिछले 24 घंटे में 2,85,914 नए कोरोना केस दर्ज किए गए, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 40,085,116 हो गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,99,073 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में अभी रिकवरी दर 93.23% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 मौत दर्ज की गई हैं, इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 491,127 हो गई है.

कोरोना महामारी के बीच छोटे बच्चों में बोलने की दिक्कत बढ़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com