अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गांधी जयंती के मौके पर आज ट्वीट करके केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। आज यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के अलावा लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन होता है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि शास्त्री जी ईमानदार और सरल राजनीति के प्रतीक हैं। केंद्र ने इस वर्ष से शास्त्री जी का जन्मदिन मनाने के लिए पैसा देना बंद कर दिया है। उन्होंने लिखा कि शास्त्री जी की उपेक्षा करना ठीक नहीं है।
उन्होंने 2 अक्टूबर के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया- स्वच्छ भारत को एक साल पूरा हुआ। लेकिन देश में एक गली नहीं है जहां इसका असर हुआ। इस पर कितना खर्च हुआ? क्या यह प्रतीकात्मकता पर सवाल उठाने का समय नहीं है?
आज सुबह उन्हें श्रधांजलि देने गया तो पता चला कि केंद्र ने इस वर्ष से शास्त्री जी का जन्मदिन मनाने के लिए पैसा देना बंद कर दिया है।(2/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2015
फिर पता चला की प्रधानमन्त्री जी भी उनकी समाधि पर नहीं गए। मुझे लगता है की शास्त्री जी की उपेक्षा करना ठीक नहीं है।(3/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2015
मेरी केंद्र सरकार से प्रार्थना है कि शास्त्री जी का जन्मदिन भी गांधी जी कि तरह ही officially मनाया जाए।(4/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2015
गांधी जयंती के दिन ट्वीट करके विभाजन की राजनीति को खत्म करने के लिए प्रतिज्ञा करने की बात कही। उन्होंने यूपी के दादरी में हिंसा के चलते हुई मौत को विभाजन की राजनीति का परिणाम बताया और इसे रोकने के लिए कहा।उन्होंने 2 अक्टूबर के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया- स्वच्छ भारत को एक साल पूरा हुआ। लेकिन देश में एक गली नहीं है जहां इसका असर हुआ। इस पर कितना खर्च हुआ? क्या यह प्रतीकात्मकता पर सवाल उठाने का समय नहीं है?
1 yr of swach bharat. Which streets got cleaned as a result of "this campaign"? How much budget spent on it? Time to question symbolism?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं