विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना; कहा- आज शास्त्री जी का भी जन्मदिन, पीएम ने की उपेक्षा

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना; कहा- आज शास्त्री जी का भी जन्मदिन, पीएम ने की उपेक्षा
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गांधी जयंती के मौके पर आज ट्वीट करके केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। आज यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के अलावा लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन होता है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि शास्त्री जी ईमानदार और सरल राजनीति के प्रतीक हैं। केंद्र ने इस वर्ष से शास्त्री जी का जन्मदिन मनाने के लिए पैसा देना बंद कर दिया है। उन्होंने लिखा कि शास्त्री जी की उपेक्षा करना ठीक नहीं है।
 गांधी जयंती के दिन ट्वीट करके विभाजन की राजनीति को खत्म करने के लिए प्रतिज्ञा करने की बात कही। उन्होंने यूपी के दादरी में हिंसा के चलते हुई मौत को विभाजन की राजनीति का परिणाम बताया और इसे रोकने के लिए कहा।

उन्होंने 2 अक्टूबर के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया-  स्वच्छ भारत को एक साल पूरा हुआ। लेकिन देश में एक गली नहीं है जहां इसका असर हुआ। इस पर कितना खर्च हुआ? क्या यह प्रतीकात्मकता पर सवाल उठाने का समय नहीं है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, गांधी जयंती, Arvidn Kejriwal, Gandhi Jayanti, Narendra Modi, Lal Bahadur Shastri, लाल बहादुर शास्त्री