दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजरआज एक आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक सुबह 11:30 बजे बुलाई गई है. बुधवार को दिल्ली में 500 से ज़्यादा कोरोना मामले रिपोर्ट हुए थे. पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में करीब 3000 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके बाद सीएम ने आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार कुछ इलाकों में कड़े प्रतिबंध लागू करने पर फैसला ले सकती है.
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "कल दिल्ली में 536 पॉजिटिव केस आए थे और पॉजिटिविटी रेट 0.66 फ़ीसदी थी. दिल्ली में केसेज अभी 500 के आस-पास चल रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.6-0.7 फीसदी के करीब है. पिछले 2 महीने से पॉजिटिविटी रेट 1 फ़ीसदी से भी नीचे है. फिर भी दिल्ली सरकार लोगों को सतर्क रहने के लिए बोल रही है, मास्क का प्रयोग करने के लिए हम बोल रहे हैं, लापरवाह होने की जरूरत नहीं है. हमने आदेश दिया है कि सख्ती बरती जाए और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए."
जैन ने कहा, "दिल्ली का सिचुएशन दूसरे राज्यों और शहरों की तुलना में काफी कंट्रोल में है. महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी 19.3 फीसदी, पंजाब में 5.96 फीसदी, मध्य प्रदेश में 4.89 फ़ीसदी, केरल में 3.59 फीसदी, हरियाणा में 2.88 फीसदी और गुजरात में 1.92 फीसदी है. लोगों को लगता है कि दिल्ली की स्थिति भी दूसरे राज्यों जैसी हो गई, लेकिन ऐसा नहीं है. काफी कंट्रोल में है, लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि सतर्क रहना सबसे जरूरी है. "
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 500 से ज्यादा नए मामले, 3 मरीजों की मौत
पीएम की मीटिंग और टेस्टिंग पर उन्होंने कहा, "दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट हो रहा है. कल 80 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए, देश का जो एवरेज है, उससे 5 गुना ज्यादा हम टेस्ट कर रहे हैं. तभी तो इतने ज्यादा नंबर आ रहे हैं. अगर देश के एवरेज में टेस्ट करें, तो नंबर 100 से नीचे आ जाएंगे." उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वालों के जरिए दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं. जैन ने कहा, "दिल्ली वाले दूसरे राज्यों में भी जाकर आ रहे हैं और फिर वे पॉजिटिव निकल रहे हैं, जो दिल्ली का रहने वाला है, वह कहीं ना कहीं बाहर जाएगा ही."
देशभर में गुरुवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,14,74,605 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है. सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41 प्रतिशत हो गई है.
फिर बेहिसाब बढ़ता कोरोना, नए COVID-19 केसों में 24% बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 35,871 मामले
आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है. एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. 6 दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे. इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,63,025 हो गई है जबकि मृतकों की दर 1.39 प्रतिशत है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 17 मार्च तक 23,03,13,163 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
दिल्ली में 39,742 लोगों को लगाई गई वैक्सीन, टीकाकरण का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
अभी तक देश में इस वैश्विक महामारी से 1,59,216 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 53,080, तमिलनाडु में 12,564, कर्नाटक में 12,407, दिल्ली में 10,948, पश्चिम बंगाल में 10,298, उत्तर प्रदेश में 8,751 और आंध्र प्रदेश में 7,186 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.'' (भाषा इनपुट्स के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं