विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

दिल्ली : एक स्कूली छात्र से नौ दोस्त एक माह तक करते रहे कुकर्म

दिल्ली : एक स्कूली छात्र से नौ दोस्त एक माह तक करते रहे कुकर्म
नई दिल्ली: दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक नवीं कक्षा के छात्र के साथ एक महीने से आधा दर्जन से ज्यादा छात्र कुकर्म करते रहे और स्कूल प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोता रहा।

नार्थ वेस्ट दिल्ली के भारत नगर इलाके थानाक्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के छात्र के साथ सोडोमी का मामला सामने आया है। यह बच्चा सरकारी स्कूल की नवीं कक्षा में पढ़ता है। 14 साल का यह छात्र पिछले एक महीने से शारीरिक शोषण झेल रहा है। इस छात्र के साथ इसी स्कूल के 9 छात्र एक महीने से कुकर्म करते रहे। इसको जुबान बन्द रखने के लिए बेल्टों से मारते थे और तरह-तरह की यातनाएं देते थे। इसका MMS भी बना लिया।

पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से भी की, मगर उसने कोई तवज्जो नहीं दिया। छात्र ने डर और शर्म के चलते अपने परिवार में भी अपने ऊपर हो रहे जुल्म की बात कई दिनों तक नहीं कही। जब छात्र की दिक्कतें ज्यादा बढ़ी तो उसने घर वालों को बता दिया। इसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस इस संवेदनशील मामले की जांच में जुट गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, भारत नगर, छात्र से कुकर्म, दोस्तों ने किया कुकर्म, एमएमएस, Delhi, Bharat Nagar, MMS, Classsmate Sodomised
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com