BJP candidate list 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवार तय कर दिए हैं. पार्टी ने विधानसभा की 70 सीटों में से फिलहाल 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.बीजेपी ने ज्यादा भरोसा अपने पुराने सिपहसलारों पर ही जताया है. जबकि दिल्ली की सबसे प्रतिष्ठित नई दिल्ली विधानसभा सीट के नाम की घोषणा नहीं की गई है. शुक्रवार को दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी 57 विधानसभा के प्रत्याशियों की लिस्ट लेकर पहुंचे. इनमें 11 प्रत्याशी अनुसूचित जाति जनजाति हैं जबकि चार महिलाओं को भी टिकट दिया गया. यही नहीं आम आदमी पार्टी में रहे कपिल मिश्रा और कांग्रेस में रहे सुरेंद्र सिंह बिट्टू जैसे दलबदलुओं को भी टिकट दिया है. हालांकि बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की है. सबसे ज्यादा निगाहें नई दिल्ली विधानसभा पर लगी हैं क्योंकि इस सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी ने फिलहाल इस सीट पर नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन कांग्रेसी खेमे में निर्भया की मां आशा देवी के यहां से लड़ने की अटकलें चल रही थीं. हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इन अटकलों को विराम देते ट्विटर पर लिखा, '
मेरी टिकट के विषय पर किसी से बात नहीं हुई.' खुद आशा देवी ने भी इन खबरों का खंडन किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फिलहाल किसी भी चेहरे को आगे नहीं किया है.
57 उम्मीदवारों की सूची...
नरेला- नीलदमन खत्री
तिमारपुर -सुरेंद्र सिंह बिट्टू
आदर्श नगर -राजकुमार भाटिया
बादली- विजय भगत
रिठाला - मनीष छौधरी
बवाना - रवीद्र कुमार इंद्राज
मुंडका - मास्टर आजाद सिंह
किराड़ी - अनिल झा
सुल्तानपुर माजरा - रामचंद्र छावरिया
मंगोलपुरी - करमसिंह करमा
रोहिणी - विजेंद्र गुप्ता
शालीमार बाग - रेखा गुप्ता
शकूर बस्ती - एससी वत्स
त्रीनगर - तिलकराम गुप्ता
वजीरपुर - महेंद्र नागपाल
मॉडल टाउन - कपिल मिश्रा
सदर बाजार- जयप्रकाश
चांदनी चौक - सुमन कुमार गुप्ता
मटिया महल- रवींद्र गुप्ता
बल्लीमारान - लता सोढ़ी
करोलबाग - योगेंद्र चंदौलिया
पटेल नगर- परवेश रत्न
मोती नगर- सुभाष सचदेवा
मादीपुर- कैलाश सांखला
तिलकनगर - राजीव बब्बर
जगतपुरी - आशीष सूद
विकासपुरी - संजय सिंह
उत्तमनगर - कृष्ण गहलोत
द्वारका - प्रधुम्न राजपूत
मटियाला - राजेश गहलोत
नजफगढ़ - अजीत खड़खड़ी
ब्रिजवासन - सत्यप्रकाश राणा
पालम - विजय पंडित
राजेंद्र नगर - सरदार आरपी सिंह
जंगपुरा - सरदार इमरित सिंह बक्शी
मालवीय नगर - शैलेंद्र सिंह मोंटी
आरके पुरम - अनिल शर्मा
छत्तरपुर - ब्रह्म सिंह तंवर
देवली - अरविंद कुमार
अंबेडकर नगर - खुशीराम
ग्रेटर कैलाश - शिखा राय
तुगलकाबाद - विक्रम बिधूड़ी
बदरपुर - रामवीर सिंह बिधूड़ी
ओखला - ब्रह्म सिंह
त्रिलोकपुरी - किरण वैद्य
कोंडली - राजकुमार ढिल्लों
पटपड़गंज - रवि नेगी
लक्ष्मी नगर - अभय कुमार वर्मा
विश्वास नगर - ओपी शर्मा
गांधी नगर - अनिल बाजपेयी
रोहतास नगर - जीतेंद्र महाजन
सीलमपुर - कौशल मिश्रा
घोंडा - अजय महावत
बाबरपुर- नरेश गौड़
गोकुलपुर - रंजीत कश्यप
मुस्तफाबाद- जगदीश प्रधान
करावल नगर - मोहन सिंह बिष्ट
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. आयोग ने कहा था कि दिल्ली में एक ही चरण में 8 फरवरी को मतदान होगा. मतदान के बाद 11 फरवरी को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया था कि चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार, 14 जनवरी को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार, 21 जनवरी होगी. नामांकन पत्रों की छंटनी की तिथि बुधवार, 22 जनवरी होगी, तथा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि शुक्रवार, 24 जनवरी रखी गई है. दिल्ली में मतदान शनिवार, 8 फरवरी को करवाया जाएगा, और मतगणना, यानी चुनाव परिणाम मंगलवार, 11 फरवरी को आएंगे.
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं. अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है जिसमें सुरक्षा से जुड़े आयाम भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव तरीख की घोषणा के बाद ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.
BJP और AAP के बीच है टक्कर
दिल्ली में मुख्य मुकाबला सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है, हालांकि कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2015 में AAP ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर राष्ट्रीय राजधानी की 70 में से 67 विधानसभा सीटों पर कब्ज़ा किया था, और शेष तीनों सीटें BJP के खाते में आई थीं. कांग्रेस को पिछले चुनाव में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो पाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं