पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बिहार से लाए जा रहे 70 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है। बच्चों को दूसरी रेलगाड़ी से पंजाब ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
इन बच्चों को बिहार के रक्सौल से दिल्ली के रास्ते पंजाब ले जाया जा रहा था। उन्हें दिल्ली में पंजाब के लिए रेलगाड़ी लेनी थी।
पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के गाजिबाद में रेलगाड़ी पर चढ़ी और बच्चों को उस वक्त बचाया, जब उन्हें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दूसरी रेलगाड़ी में बिठाया जा रहा था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, आठ से 16 साल के बच्चों को छुड़ाया गया है, उन्हें नौकरी का झांसा देकर पंजाब ले जाने के लिए दिल्ली लाया गया था।
बच्चों को छुड़ाने का अभियान दिल्ली पुलिस और मानव तस्करी को समाप्त करने और बच्चों के अधिकार के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) बचपन बचाओ आंदोलन ने संयुक्त रूप से चलाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं