विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2020

रिटायर्ड जज और पूर्व ब्यूरोक्रेट समेत कई प्रबुद्द नागरिकों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, की यह अपील

देश के 154 प्रबुद्ध नागरिकों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुरक्षा की अपील करते हुए संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

रिटायर्ड जज और पूर्व ब्यूरोक्रेट समेत कई प्रबुद्द नागरिकों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, की यह अपील
राष्ट्रपति से अपील करले वाले इन प्रबुद्ध नागरिकों में पूर्व न्यायाधीश, नौकरशाह, रक्षा कर्मी आदि शामिल हैं
नई दिल्ली:

देश के 154 प्रबुद्ध नागरिकों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुरक्षा की अपील करते हुए संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है. राष्ट्रपति से अपील करले वाले इन प्रबुद्ध नागरिकों में पूर्व न्यायाधीश, नौकरशाह, रक्षा कर्मी आदि शामिल हैं. पूर्व न्यायाधीश प्रमोद कोहली के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और दावा किया कि कुछ राजनीतिक तत्वों के दबाव में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर अकाउंट के जरिए प्रतिनिधि मंडल के साथ एक तस्वीर साझा की है.

इस्लामोफोबिया को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं : अरुंधति रॉय

CAA के विरोध में BJP के 90 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, कहा- देश को धार्मिक आधार पर बांट रही है सरकार

बता दें कि देशर में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में इन प्रदर्शनों के दौरान हिंसक झड़प होती देखीं गई, जिनमें सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है.

Video: निर्भया केस में राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी मुकेश की दया याचिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com