
Rafale Jet: भारतीय वायुसेना के इतिहास में बुधवार को उस समय सुनहरा अध्याय जुड़ गया जब मारक क्षमता से युक्त राफेल जेट विमान का पहला बैच दोपहर करीब 3:20 बजे अंबाला एयरबेस पहुंचा. फ्रांस से भारत को मिले राफेल फाइटर जेट्स के पहले बैच ने सोमवार को भारत के लिए उड़ान भरी थी.अपनी खासियतों के चलते राफेल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर जेट में शुमार किया जा जाता है और भारतीय वायुसेना के साथ जुड़ने से हमारी मारक क्षमता में कई गुना इजाफा हो जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट करके पांचों राफेल जेट के अंबाला पहुंचने की जानकारी दी. राजनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- Bird अंबाला में सुरक्षित रूप से उतर गए हैं. भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है.ये मल्टीरोल विमान की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे.
भारतीय सीमा में प्रवेश पर राफेल का स्वागत ऐसे किया INS Kolkata ने, सुनें AUDIO
The Birds have landed safely in Ambala.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020
The touch down of Rafale combat aircrafts in India marks the beginning of a new era in our Military History.
These multirole aircrafts will revolutionise the capabilities of the @IAF_MCC.
रक्षा मंत्री ने बाद में राफेल की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कुछ और ट्वीट किए.
This aircraft has very good flying performance and its weapons, radar and other sensors and Electronic Warfare capabilities are amongst the best in the world. Its arrival in India will make the IAF much stronger to deter any threat that may be posed on our country.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020
The Rafale jets were purchased when they fully met the operational requirements of the IAF. The baseless allegations against this procurement have already been answered and settled.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020
I also thank the French Government, Dassault Aviation and other French companies for ensuring the timely delivery of the aircraft and its weapons, despite the severe restrictions posed by COVID pandemic.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 29, 2020
ये हैं राफेल जेट की खासियतें राफेल जेटहवा से जमीन पर मार करने वाली और हवा से हवा में मार करने की मिसाइल जे जा सकता है. लगातार 10 घंटे उड़ सकता है.एक मिनिट में 60 हजार प्फुट की ऊंचाई पर जा सकता है.हवा में ईंधन भरा जा सकता है 2130 KM/घंटा की रफ्तार से उड़ने में सक्षम 3700 किमी तक मारक क्षमता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं