विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2015

रक्षामंत्री पर्रिकर ने कारवाड़ में आईएनएस वज्रकोष को नौसेना के बेड़े में शामिल किया

रक्षामंत्री पर्रिकर ने कारवाड़ में आईएनएस वज्रकोष को नौसेना के बेड़े में शामिल किया
आईएनएल विक्रमादित्य (फाइल फोटो)
पणजी: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कारवाड़ बेस में आईएनएस वज्रकोष को बुधवार को राष्ट्र को समर्पित किया। यह भारतीय नौसेना का नवीनतम अधिष्ठान है।

आईएनएस वज्रकोष कारवाड़ तट से संचालित नौसैनिक पोतों के मिसाइलों और विशिष्ट हथियारों के लिए विशेष भंडारण की सुविधा तथा विशिष्ट सेवा सुलभ कराएगा।

इस अवसर पर पर्रिकर ने मजबूत और आधुनिक नौसेना के महत्व पर जोर दिया तथा चालक दल के सदस्यों से कहा कि वे वज्रकोष पर मौजूद मिसाइलों को हमेशा तैनाती के लिए तैयार स्थिति में रखें।

इस अवसर पर नौसेना प्रमुख, एडमिरल आरके धवन ने कहा कि निकट भविष्य में कारवाड़ नौसेना का सबसे महत्वपूर्ण बेस बनकर उभरेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, वज्रकोश, भारतीय नौसेना, नौसेना बेस, कारवार, कर्नाटक, Defence Miniser Manohar Parrikar, Vajrakosh, Indian Navy, Naval Base, Karwar Naval Base, Karanakata
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com