विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

दादरी : अखलाक के परिवार पर गो हत्‍या का केस चलाने पर 14 जुलाई को फैसला संभव

दादरी : अखलाक के परिवार पर गो हत्‍या का केस चलाने पर 14 जुलाई को फैसला संभव
मोहम्‍मद अखलाक (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: अखलाक के परिवार पर गोहत्या का मुकदमा चले या ना चले इसको लेकर अब फैसला 14 जुलाई को आ सकता है। ग्रेटर नोएडा की जिला अदालत में इसको लेकर एक याचिका दायर की गई है।

बिसाहड़ा गांव को लोगों ने आरोप लगाया है कि अखलाक के परिवार ने बकरीद पर एक बछड़े की हत्या की। गांव वालों का यह भी कहना है कि मांस अखलाक के घर से बरामद हुआ है।

अदालत में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान ये मामला सामने आया है कि जब 22 दिसंबर 2015 को विवेचना अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट न्यायलय को सौंपी तो उसमें ये जिक्र नहीं था कि तब तक मथुरा लैब से मांस की रिपोर्ट आ गई है। विवेचना अधिकारी ने अपने उसी रिपोर्ट में कहा था कि जब लैब की रिपोर्ट आ जाएगी तब वो इसे न्यायलय को सौप देंगे।

इस बीच आपको ये बता दें कि बचाव पक्ष के वकील ने दावा किया कि उन्हें आरटीआई के जरिए पता चला कि मांस का टुकड़ा बछड़े का है। गौरतलब है बिसाहड़ा गांव के कुछ लोगों पर आरोप है कि उन्होनें पिछले साल सितबंर में अखलाक की पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में अभी भी 17 लोग जेल में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दादरी कांड, मोहम्‍मद अखलाक, गोहत्‍या का केस, नोएडा की अदालत, Dadri Incident, Mohammad Akhlaq, बिसाहड़ा गांव, Case Of Cow Slaughter, Noida Court, Bisahada Village
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com