विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2020

असम में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 77 हुई, संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार

असम में 8,081 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 21,761 लोग स्वस्थ हो चुके, एक 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने दुख जताया

असम में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 77 हुई, संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुवाहाटी:

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि कोविड-19 से 65 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस खतरनाक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 77 हो गई है. मंत्री ने बताया कि नौगांव के एक व्यक्ति की मौत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई. सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘ यह जानकारी साझा करते हुए दुख हो रहा है कि नौगांव के कोविड-19 मरीज की आज मौत हो गई. वह जीएमसीएच में भर्ती थे. मैं परिवार की इस क्षति से बेहद दुखी हूं. मेरी श्रद्धांजलि.''

राज्य में 8,081 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 21,761 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और तीन संक्रमित मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं. विभाग के मुख्य सचिव समीर सिन्हा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुधरती स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने निर्णय लिया है कि घर में पृथक-वास की अवधि को 14 दिन से घटाकर सात दिन किया जाए.

आदेश में यह भी कहा गया है कि 2000 रुपये मूल्य की जो सामग्री पृथक-वास में रह रहे परिवारों को दी जाती थी, अब वो सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आने वाले परिवारों को दी जाएगी. राज्य सरकार का मकसद इस संसाधन का इस्तेमाल जांच गतिविधियों को बढ़ाने और कोविड-19 के इलाज में करने का है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com