विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2011

दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ में पूर्व मंत्री को आरोपी बनाया

जयपुर: सीबीआई ने दारा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले में राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौर को आरोपी बनाया है। राठौर वसुंधरा राजे की सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे। सीबीआई ने जयपुर की अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल की है। दारा सिंह एक नामी बदमाश था, जिसे अक्टूबर 2006 में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। दारा की पत्नी ने उस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ में लिया। इस मामले में चार पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ए पुन्नुचामी भी शामिल हैं। सीबीआई एडीजी (होमगार्ड) अरविंद जैन और एक एडिशनल एसपी अरशद अली से भी पूछताछ करना चाहती है, लेकिन अरविंद जैन 16 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही फरार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फर्जी मुठभेड़, दारा सिंह, राजस्थान, राजेंद्र राठौर