विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2014

डेनमार्क की महिला से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली:

दिल्ली में 51 साल की एक विदेशी महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप, मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। मामला दिल्ली के नबी करीम इलाके का है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, डेनमार्क की यह महिला जब कनॉट प्लेस से अपने होटल के लिए आ रही थी, उसी वक्त कुछ लोगों ने पहले तो इस महिला के साथ लूटपाट की और फिर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। नबी करीम थाने में इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब पीड़िता कनॉट प्लेस से पहाड़गंज स्थित अपने होटल लौटते समय रास्ता भूल गई। महिला ने कुछ लोगों के एक समूह से रास्ता पूछा। ये लोग मदद करने की बजाय उसे एक एकांत स्थान पर ले गए और चाकू की नोक पर उससे बलात्कार किया। इन लोगों ने उससे कीमती सामान भी लूट लिया। वारदात के बाद महिला किसी तरह अपने होटल लौटी और प्रबंधक को घटना की जानकारी दी, जिसने रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना दी। डेनमार्क के दूतावास को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में विदेशी महिला से गैंगरेप, डेनमार्क की महिला से गैंगरेप, Danish Gang-raped In Delhi, Foreign Lady Gang-raped In Delhi